logo

*शातिर तस्करों की टोली चला रही नईगढ़ी शराब दुकान, प्रीति नीरत बनी मुखौटा, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर*

रीवा/मऊगंज।
शातिर तस्करों की टोली शराब दुकान के लाईसेंस की आड़ पर गांजा, नशीली कफ सिरफ की तस्करी करने की योजना बीते एक साल से बना रहा है। ये अलग बात है कि तस्करों के पांव नही जम रहे है। चाकघाट शराब दुकान समूह का जैसे ही ठेका लिया न्यायालय ने उसे तस्करी के आरोप में सजा सुना दी। जमानत पर छूटे तस्कर ने जिले के शातिर तस्करों की टोली बना कर नईगढ़ी शराब दुकान का ठेका लिया। शातिर दिमाग के तस्करो ने शराब दुकान के लाईसेंस का मुखौटा प्रीति नीरत को लगा दिया। बुधवार के दिन एसडीओपी मऊगंज अंकिता शूल्या ने नईगढ़ी शराब दुकान के पार्टनर बने शातिर तस्कर एंव मासूम के कातिल सोनू कबाड़ी पिता नर्मदा कबाड़ी निवासी पथरिया जिला मऊगंज एंव रणबहादुर सिंह पिता लालबिहारी सिंह निवासी ढेरा थाना मऊगंज को पकड़ कर 12 पेटी देशी एंव विदेशी शराब जब्त की। साथ ही एक बोलेरो एंव एक स्कार्पियों वाहन को जब्त कर शराब ठेकेदार प्रीति नीरत को भी आरोपी बना लिया है।

*स्कार्पियो वाहन के स्वामी को बचा रही है नईगढ़ी पुलिस*

एसडीओपी मऊगंज द्वारा की गई कार्रवाही में थाना प्रभारी नईगढ़ी खेला करने लगे। बताया जाता है कि अवैध शराब के परिवहन करते हुए जब्त हुई स्कार्पियो एक तस्कर की है जो हाल ही में खरीदी है। थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त हुए वाहनों में नबंर प्लेट नहीं है और न ही रजिस्टेशन के दस्तावेज मिले है। जबकि उक्त दोनो ही वाहन बीते एक माह से थाना क्षेत्र में तस्करी के काम में लिप्त थे और नईगढ़ी पुलिस को वाहन चेकिंग दौरान नजर नहीं आई, जिससे साफ जाहिर होता है कि कहीं न कही न कही नईगढ़ी पुलिस की भी भूमिका तस्करों को लेकर संदिग्ध है। थाना प्रभारी का वाहन स्वामी को बचाव करते हुए बयान है कि जब्त शुदा वाहन को जब कोई छुड़वाने आयेगा तब देखा जायेगा कि किसके वाहन है।

*तस्करों की टोली का नईगढ़ी क्षेत्र में आतंक*

नईगढ़ी शराब दुकान में पार्टनरो की टोली तस्करों की बनी हुई है। जिसमें मऊगंज जिले का शातिर तस्कर अशोक चौरसिया, अनिल उर्फ लाला जायसवाल निवासी खटखरी नईगढ़ी, गोमती साकेत निवासी डिहिया नईगढ़ी जैसे कुख्यात लोग शामिल है। अशोक चौरसिया पर तस्करी, लूट, हत्या के प्रयास जैसे आधा सैकड़ा अपराध है पुलिस ने उसे कई बार जिला बदर भी किया। लेकिन वह अपनी आदतो से बाज नहीं आया। ऐसे शातिर बदमाश रात्रि वाहन चेकिंग की आड़ में रास्ते से गुजरने वाले संभ्रात लोगो को रोक कर परेशान करते है यहां तक की मारपीट भी करते है। आश्चर्य की बात यह है कि पुलिस इन तस्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती। जिसकी वजह से नईगढ़ी क्षेत्र में इन तस्करों ने अपना खौफ जमा लिया है। यहां यह बताते चले कि उपरोक्त सभी शातिर अपराधी जमानत पर रिहा होकर अपराधों को अंजाम दे रहे। सोच का विषय यह है कि पुलिस इन पर जिला बदर की कार्रवाही अभी तक क्यों नहीं की?

0
0 views